Othlaliya Badi Jan Marela - Shilpi Raj  Mahima

राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) का सॉन्ग 'ओठलालिया बड़ी जान मारेला' (Othlaliya Badi Jan Marela) आज ही गणनायक फिल्म्स के यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. गाना जबरदस्त तरीके से वायर हो रहा है. कुछ ही घंटों में गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. आप भी देखिए ये सुपरहिट गाना.

Video​ | ओठलालिया बड़ी जान मारेला | Rakesh​ Mishra | Othlaliya Badi Jan Marela |Shilpi​ Raj | Mahima


ोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में ऐसे कई दिग्गज सिंगर्स हैं जो अपने दम पर गानों को सुपरहिट बना देते हैं. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav), निरहुआ (Nirahua), गुंजन सिंह (Gunjan Singh), रितेश पांडे (Ritesh Pandey), समर सिंह (Samar Singh) आदि जैसे सिंगर्स को लोग बहुत पसंद करते हैं. इनमें से भोजपुरी सिनेमा के वायरल सेंसेशन राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. राकेश मिश्रा का हर गाना (Rakesh Mishra Songs) यूट्यूब (Youtube) पर सुपरहिट साबित होता है.

हाल ही में सिंगर का एक नया गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. राकेश मिश्रा का सॉन्ग 'ओठलालिया बड़ी जान मारेला' (Othlaliya Badi Jan Marela) आज ही गणनायक फिल्म्स के यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. गाना जबरदस्त तरीके से वायर हो रहा है. गाना आज यानी 17 अप्रैल को ही यूट्यूब पर रिलीज हुआ है और कुछ ही घंटों में गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. खबर लिखे जाने तक गाने के 162,251 व्यूज हैं. गाने में राकेश मिश्रा के साथ नजर आई हैं हॉट अभिनेत्री महिमा सिंह. यूं तो लखमहिमा सिंह (Mahima Singh) साड़ी में ही दिखाई दे रही हैं मगर उनका हॉट लुक लोगों को दीवाना बना रहा है.

राकेश मिश्रा के इस सुपरहिट गाने को उन्होंने खुद अपनी आवाज में गाया है और उनका साथ दिया है सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने. शिल्पी राज भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. 'ओठलालिया बड़ी जान मारेला' गाने को लिखा है रंजीत रे और पवन पांडे ने जबकि गाने का म्यूजिक दिया है शंकर सिंह ने. इस जबरदस्त गाने की कोरियोग्राफी सिंटू कुमार ने की है और गाने के डायरेक्टर पंकज सोनी हैं.