मशहूर कैबरे डांसर पद्मा खन्ना को रामानंद सागर के सीरियल 'रामायण' में कैकई के यादगार रोल के लिए जाना जाता है। पद्मा का जन्म 10 मार्च, 1949 को बनारस में हुआ था। उन्होंने हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में लंबे समय तक काम किया। 1970 में उन्हें फिल्म 'जॉनी मेरा नाम' से बॉलीवुड में एंट्री मिली। 1973 में आई फिल्म 'सौदागर' के एक सीन में अमिताभ ने पद्मा की पिटाई की थी।
Padma Khanna
Padma Khanna: भोजपुरी एक्ट्रेस पद्मा खन्ना हॉट, बोल्ड और सेक्सी bhojpuri actress हैं. पद्मा खन्ना भोजपुरी फिल्मों के अलवा टीवी सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं. पद्मा खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. और अक्सर अपनी बोल्ड फोटो शेयर करती रहती हैं. पद्मा खन्ना के हॉट फोटो सुर्खियों में बने रहते हैं. पद्मा खन्ना के 10 हॉट, बोल्ड और सेक्सी फोटो।
Padma Khanna

12 साल की उम्र में किया एक्टिंग डेब्यू

  1. पद्मा 12 साल की थीं, जब 1961 में उन्हें भोजपुरी फिल्म 'भैया' में पहला रोल मिला। यही उनकी डेब्यू फिल्म भी है।
  2. इसके बाद उन्हें फिल्म 'जानी मेरा नाम' मिली, जिसमें उन्होंने कैबरे डांसर का रोल किया।
  3. फिल्म 'पाकीजा' में पद्मा खन्ना ने मीना कुमारी के बॉडी डबल का रोल किया था।
  4. पद्मा अलग-अलग भाषाओं की करीब 400 फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
  5. पद्मा जब केवल 7 साल की थीं तो उनहोंने पंडित बिरजू महराज से कथक की ट्रेनिंग ली।
Padma Khanna

इस वजह से छोड़ना पड़ा बॉलीवुड...

पद्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शादी के बाद पति के साथ उन्हें अमेरिका जाना पड़ा। इसके बाद उनके बच्चों की पढ़ाई की वजह से वो इंडिया वापस नहीं आ पाईं। मैं अब भी इंडिया आना चाहती हूं क्योंकि डांस का क्लासिकल इंडियन आर्ट सिर्फ वहीं है। लेकिन मैं और मेरे हसबैंड बच्चों को अमेरिका में अकेले छोड़कर नहीं आ सकते।

Bhojpuri Heroines or Actresses List