In this article we are going to show you Manmohak, Mast and Beautiful Indian Bhabhi with Shayari, so if you want to see the pics or photos of Manmohak, Mast and Beautiful Indian Bhabhi in sari blouse or lehanga see below with shayari.












Above in this article we are going to show you Manmohak, Mast and Beautiful Indian Bhabhi with Shayari. Manmohak, Mast and Beautiful Indian Bhabhi photos in sari blouse or lehanga see above with hindi shayari.

सुना है तुम ले लेती हो हर बात का बदला,
आजमाएंगे कभी तुम्हारे होंठों को चूम कर। ?
इश्क़ हो रहा है उनसे क्या किया जाए,
रोके अपने आपको या होने दिया जाए। ?
कुछ बिखरी हुई यादों के क़िस्से भी बहुत थे,
कुछ उस ने भी बालों को खुला छोड़ दिया था।
आजमाएंगे कभी तुम्हारे होंठों को चूम कर। ?
इश्क़ हो रहा है उनसे क्या किया जाए,
रोके अपने आपको या होने दिया जाए। ?
कुछ बिखरी हुई यादों के क़िस्से भी बहुत थे,
कुछ उस ने भी बालों को खुला छोड़ दिया था।

जहाँ से तेरा मन चाहे मेरी जिंदगी को पढ ले..
पन्ना चाहे कोई भी खूले.. हर पन्ने पर तेरा ही नाम होगा।
अगर तुम्हे यकीन नहीं तो कहने को कुछ नहीं मेरे पास,
अगर तुम्हे यकीन है तो मुझे कुछ कहने की ज़रूरत नहीं।
पन्ना चाहे कोई भी खूले.. हर पन्ने पर तेरा ही नाम होगा।
अगर तुम्हे यकीन नहीं तो कहने को कुछ नहीं मेरे पास,
अगर तुम्हे यकीन है तो मुझे कुछ कहने की ज़रूरत नहीं।

एक तमना थी जो अब हसरत बन गई,
कभी दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िंदगी में के…
तुम को सोचते रहना मेरी आदत बन गई।
कभी दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िंदगी में के…
तुम को सोचते रहना मेरी आदत बन गई।

रूठना मत कभी हमसे, मना नही पायेंगे,
तेरी वो कीमत है मेरी जिंदगी में..
कि शायद हम अदा नहीं कर पायेंगे।
इश्क तो तुमसे ही था,
सदियों तलक तुमसे ही रहेगा,
फर्क बस इतना है,
पहले तेरी बातों में खोये रहते थे,
अब तेरी यादों में डूबे रहते है।
स्वाद मेरे इश्क का तुमने चखा नहीं है,
थोड़ा-सा कड़वा है पर बेवफा नहीं।
तेरी वो कीमत है मेरी जिंदगी में..
कि शायद हम अदा नहीं कर पायेंगे।
इश्क तो तुमसे ही था,
सदियों तलक तुमसे ही रहेगा,
फर्क बस इतना है,
पहले तेरी बातों में खोये रहते थे,
अब तेरी यादों में डूबे रहते है।
स्वाद मेरे इश्क का तुमने चखा नहीं है,
थोड़ा-सा कड़वा है पर बेवफा नहीं।

जो मै वक़्त बन जाऊं, तुम बन जाना लम्हा,
मै तुझ में गुज़र जाऊं, तू मुझ में गुज़र जाना।
वक्त की रवानी ने कुछ इस तरह सबक सिखा डाला,
वफा बाकी रही पर मिजाज-ए-इश्क बदल डाला।
हुस्न तो उसके दर का फ़कीर है साहब,
वो अपनी सादगी से बादशाहों को झुका देती है।
मै तुझ में गुज़र जाऊं, तू मुझ में गुज़र जाना।
वक्त की रवानी ने कुछ इस तरह सबक सिखा डाला,
वफा बाकी रही पर मिजाज-ए-इश्क बदल डाला।
हुस्न तो उसके दर का फ़कीर है साहब,
वो अपनी सादगी से बादशाहों को झुका देती है।

मेरा तो जो भी कदम है, वो तेरी राह में है,
के तू कही भी रहे तू मेरी निगाह में है।
तेरी चाहत और मेरी मोहब्बत में..
बस इतना सा फ़र्क है..
मैं तेरे थोड़े से हिस्से में हूँ..
जबकि… तू मेरे कतरे-कतरे में है..।
कैसे फलेगी ये गूँगी मोहब्बत..
न हम बोलते हैं.. न वो बोलते हैं।
के तू कही भी रहे तू मेरी निगाह में है।
तेरी चाहत और मेरी मोहब्बत में..
बस इतना सा फ़र्क है..
मैं तेरे थोड़े से हिस्से में हूँ..
जबकि… तू मेरे कतरे-कतरे में है..।
कैसे फलेगी ये गूँगी मोहब्बत..
न हम बोलते हैं.. न वो बोलते हैं।

एक खत के इंतज़ार में,
हमने आज तक अपना पता नही बदला।
उस ने मस्जिद के सामने घर क्या खरीदा,
पल भर में सारा शहर नमाज़ी हो गया।
रूहानी इश्क़ होता है जब,
जिस्म की प्यास नहीं होती,
हवा का रंग नहीं होता,
इश्क़ की जात नहीं होती।
हमने आज तक अपना पता नही बदला।
उस ने मस्जिद के सामने घर क्या खरीदा,
पल भर में सारा शहर नमाज़ी हो गया।
रूहानी इश्क़ होता है जब,
जिस्म की प्यास नहीं होती,
हवा का रंग नहीं होता,
इश्क़ की जात नहीं होती।

कोई अच्छा सा बहाना बनाना तुम,
मुझ से खफ़ा होने का…
क्यूँकि तुझे चाहने के सिवा,
मैने अब तक कोई गुनाह नहीं किया है।
खींच लेती है मुझे उसकी मोहब्बत,
वरना मै बहुत बार मिला हूँ आखरी बार उससे।
मुझ से खफ़ा होने का…
क्यूँकि तुझे चाहने के सिवा,
मैने अब तक कोई गुनाह नहीं किया है।
खींच लेती है मुझे उसकी मोहब्बत,
वरना मै बहुत बार मिला हूँ आखरी बार उससे।

तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही,
तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा!
तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही,
तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा!

तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही,
तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा!
वजह पूछी जो गिरगिट से उसकी उदासी की..
मैंने तो बोला कि मै शर्त हार गया हूँ..
तेरे महबूब से रंग बदलने मे।
तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही,
तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा!
वजह पूछी जो गिरगिट से उसकी उदासी की..
मैंने तो बोला कि मै शर्त हार गया हूँ..
तेरे महबूब से रंग बदलने मे।

मेरी हर नज़र में बसे हो तुम..
मेरी हर कलम पर लिखे हो तुम..
तुम्हें सोच लुं तो शायरी मेरी
ना लिख सकुं तो वो ख्याल हो तुम।
मेरी हर कलम पर लिखे हो तुम..
तुम्हें सोच लुं तो शायरी मेरी
ना लिख सकुं तो वो ख्याल हो तुम।
आपकी चाहत हमारी कहानी है,
ये कहानी इस वक़्त की मेहरबानी है,
हमारी मौत का तो पता नहीं,
पर हमारी ये ज़िंदगानी सिर्फ आपकी दीवानी है।
ये कहानी इस वक़्त की मेहरबानी है,
हमारी मौत का तो पता नहीं,
पर हमारी ये ज़िंदगानी सिर्फ आपकी दीवानी है।

Above in this article we are going to show you Manmohak, Mast and Beautiful Indian Bhabhi with Shayari. Manmohak, Mast and Beautiful Indian Bhabhi photos in sari blouse or lehanga see above with hindi shayari.